जीवन परिचय
जन्म:- असगर वजाहत का जन्म सन् 1946 में फतेहपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ | उनकी प्राम्भिक शिक्षा फतेहपुर में हुआ और उपरी स्तर की पढाई उन्होंने अलिगढ़ मुस्लिन विश्वविधालय में की | 1955-56 से ही असगर साहब ने लेखन कार्य प्रारंभ कर दिया था | प्रारंभ में उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं लेखन कार्य किया , बाद में वे दिल्ली के जामिया मिलिया विश्वविधालय में अद्यापन कार्य करने लगे | असगर ने कहानी, नाटक उपन्यास तथा लघु कथायें तो लिखी ही हैं | साथ ही फिल्मों और धारावाहिकों के लिए पटकथा लेखन का कार्य भी किया है |
प्रमुख रचनाएँ:- उनकी प्रमुख रचनाए है – दिल्ली पहुचना हैं, स्वीमींग पूल और सब कहाँ कुछ, मैं हिन्द हूँ , अधि बनी (कहानी संग्रह) फिरंगी लौट आए, समिधा, वीरगति, जिस लाहौर नई देख्या और अकी (नाटक) सबसे सस्ता गोस्त (नुक्कड़ नाटक) का संग्रह तथा रात में जाने वाले, दोपहर तथा सात आसमान, कैसी आगि लगाईं (प्रमुख उपन्यास) |
प्रमुख भाषा शैली:- असगर वजाहत की भाषा में बहुत गाम्भीर्य, सबल भावयक्तित्व तथा व्यंग्यात्मकता है | मुहावरो तथा तद भव शब्दों का प्रयोग से उसमे सादगी एवं सहजता आ गयी हैं | वजाहत ने ‘गजल की कहानी’ वृत्त्ताचित्र का निर्देशन किया है और ‘बूँद- बूँद’ धारावाहिक का लेखन किया है |
Tags:
Biography