दवाईओं पर विशेष चिन्ह कियो होते है ? Marks on Medicines

Image

 

दवाईओं पर विशेष चिन्ह कियो होते है ?

आपने कई बार देखा होगा की दवाईयों कुछ विशेष चिन्ह होते हे | जेसे की लाल हरी नीली लाइन या संक्षिप शब्दों में कुछ लिखा होता हे | और हर तरह की दवाई पर कुछ न कुछ निशान जरुर होता हे | जिसका उस दवाई की मात्र और किस की सलाह पर लेने हे इस बात से काफी गहरा संबंध होता हे | ये चिन्ह सरकार के मानक और दवा की प्रकति के आधार पर लगाये जाते हे | जो की कुछ स्तर तक अन्तराष्ट्रीय रूप में भी समान होते हे | या दुसरे शब्दों में कहे तो कुछ निशान अन्तराष्ट्रीय रूप में भी समान होते हे | कियोकी कई देश आपस में दवाओ का आयात निर्यात करते हे |

किस चिन्ह का क्या मतलब हे इसका विवरण इस प्रकार हे |

1)  किसी भी दवाई पर यदि लालाधारी का निशान होता हे इसका मतलब यह हे की | दवाई को बिना डॉक्टर के पेर्मिशन लिए न बेचा जा सकती हे, और ना ही इस्तेमाल किया जा सकता हे | ऐसी दवाये जीवन रक्षक दवाओ की श्रेणी में आती हे | इनका उपयोग गंभीर बीमारियों जेसे डेगू मलेरिया एड्स टीबी के इलाज के में किया जाता हे | और एंटीबायोटिक दवाओ के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए भी इस निशान का इस्तेमाल किया जाता हे |

2) Rx- निशान का मतलब होता हे की ये डॉक्टर दवारा लिखकर दी गई दवा हे | और केवल उसी मरीज को दी जा सकती हे जिसे उसने अपने Medical Prescription में लिख कर दी हो | मतलब बिना डॉक्टर के पर्चे के दवा नहीं दी जा सकती हे |

3) NRx- निशान का मतलब हे, की यहाँ एक ऐसी दवा हे | जिसे आप तभी बेच सकते हे जब इसे ऐसे डॉक्टर ने लिख कर दिया हो | जिसके पास नशीली दवाओ का लाइसेंस हो जेसे Neurologist Anesthesiologist Psychiatrist आदि | इन दवाओ का सेवन अपनी मर्जी से काम ज्यादा मात्रा एक निश्चित समय पर और समय अवधि तक ही किया जाता हे | यदि मात्रा और समयावधि में परिवर्तन करना होतो डॉक्टर का परामर्श जरुरी हे | इन दवाओ का इस्तेमाल दिमाग और तंत्रिका तंत्र से सम्बंधीत बीमारियों के इलाज में किया जाता हे।

4) XRx- निशान का मतलब हे की यहाँ दवा आप किसी ऐसे डॉक्टर को बेच सकते हो | जिसके पास नशीली दवाओ का लाइसेंस हो जेसे Neurologist Anesthesiologist Psychiatrist आदि | और इस दवा को डॉक्टर सीधे अपने मरीज को दे सकता हे | ये दवा आप सीधे तोर पर मेडिकल स्टोर से नहीं खरीद सकते भले ही फिर आप के पास डॉक्टर का पर्चा हो | ये दवाए अति संवेदनशील होती हे इसलिए इसे डॉक्टर मरीज की स्थिति का पता लगा कर अपनी देखरेख में ही मरीज को देता हे | वेसे भी इन दवाओ का उपयोग विशेष गंभीर परिस्थित में किया जाता हे 

निष्कर्ष- दवाओ पर दिए गए चिन्हों के विवरण से प्राम्भिक तोर पर ही यहाँ स्पष्ट हो जाता हे की दवा किस संदर्भ में दी जा रही हे और उसका उसका स्तर क्या हे | इसलिए दवाओ खरीद हो या इस्तेमाल काफी सावधानी से करनी चाहिए |
Image
Previous Post Next Post