आपने अधिकतर देखा होगा की जब भी आप किसी डॉक्टर के पास अपनी बीमारी का इलाज करवाने जाते हे | तो वो अपने पर्चे पर जो दवाओ का नाम लिखते हे, मतलब इलाज का जो Medical prescription हे वो साफ शब्दों में नहीं होता हे | उस दवाओ के नाम का पहला अक्षर ही capital Letter होता हे और बाकि सब Small Letter में होते हे | इस कारण हे की Medical Field में कम समय में बहुत से काम करने होते हे | और Study Time में भी कई सरे Test और Exam कम समय में देने होते हे | इसलिए जल्दी लिखने के कारण उनकी Writing साफ नहीं होती |
हालांकि medical Council of India (MCI) डॉक्टर्स स्पस्ट निर्देश दिए हे की वे इलाज़ का Medical Prescription Capital Letter में ही लिखे | और मरीज को भी ये अधिकार हे की वो डॉक्टर से बोल कर अपना Medical Prescription साफ और स्पस्ट शब्दों में लिखवा सकता हे | और ऐसा कई बार काम समय में ज्यादा मरीज देखने के कारण भी होता हे | और यह एक मानवीय स्वभाव भी की वो जो काम लगातार करता हे वो उसकी आदत बन जाता हे |
हलाकि यही भाषा medical Store वाले को आसानी से समझ आ जाती हे | इस यह कारण हे की उन होने दवाओ की जानकारी और उसके ज्ञान के बारे में अध्यन किया होता हे | तथा उनको दवाओ के Formula भी मालूम होते हे | और उनको जानकारी होती हे की किस बीमारी में कोन सी दवा दी जाती हे | इसलिए medical Store वाले को दवा के नाम का पहला अक्षर देखकर ही पहचान लेते हे की दवा कोनसी हे |
इसमें सब से ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये हे की दवाओ को Medical Store से लेते समय अपने डॉक्टर को जरुर दिखा लेनी चाहिए | कियोकी कई बार दवाओ की कंपनी बदला जाती हे | कहने का मतलब यहाँ हे की एक ही बीमारी की दवा कई कंपनीयां बनती हे | जिससे दवा की गुणवत्ता और प्रकति में काफी अंतर आ जाता हे | ऐसा इसलिए होता हे या तो दवा बनाने का पूरा Formula अलग हो या एक दो Formula अलग हो या उन के Formula की मात्रा भी कम ज्यादा हो सकती हे | एक कारण और भी हे जो कई Medical Store वाले करते हे |
उनको जिस कंपनी की दवा पर ज्यादा लाभ होता हे उसकी पहले देते हे | इसलिए आप ने देखा होगा की कई बार लोगो को दवा असर नही करती या उनको पूरा लाभ नहीं होता हे | इसका एक और प्रमुख कारण हे की बाजार में नकली दवा भी धड्ले से बिक रही हे | जिसे खाकर कई लोगो की जान भी चली जाती हे | इसलिय आप Medical Store से दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर को दिखा ले और विचार विमर्श करने के बाद ही दवा ले | और दवा हमेशा Registered Medical Store से ही ले |