जिसमें एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनीता राज ने बताया कि भारत सरकार के युवा एवं खेल मामले मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छता सेवा पखवाड़ा दिनांक 17.09.2024 से दिनांक 02.10.2024 तक महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, महाविद्यालय प्रांगण की सफाई करवाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। डॉ. विनय सिंह द्वारा इस संदर्भ में विद्यार्थियों को अपने जीवन में एक मछली की आंख की तरह लक्ष्य भेदने के अर्जुन प्रसंग पर व्याख्यान दिया गया एवं स्वच्छता, नदी बचाओ, जल संरक्षण विषय पर विद्यार्थियों को समाज में जाकर कार्य करने की प्रेरणा दी। प्रो. इन्द्रजीत यादव द्वारा छात्रों को करियर में कॉलेज के पांच साल कड़ी मेहनत करके अगले 50 वर्ष अच्छा जीवन जीने के लिए प्रेरणा दी। डॉ. रविन्द्र कुमार ने "स्वयं से पहले आप" एनएसएस के मूल उद्देश पर प्रकाश डाला। एनसीसी अधिकारी लेफ्ट. ज्योति कुमारी ने "विश्व नदी दिवस" के संदर्भ में नदियों के संरक्षण की अति आवश्यकता बताई। भारतीय संस्कृति में जन्म से लेकर मृत्यु तक समस्त संस्कारों में नदियों का महत्व है। प्राचार्य महोदय डॉ. जे.के. सिंह द्वारा पॉलिथिन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की अपील की तथा जल संरक्षण एवं नदियों की साफ सफाई पर जोर दिया। कार्यक्रम में एनएसएस की स्वयंसेवक लेफ्ट. ज्योति कुमारी ने समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में प्रो. महेन्द्र गुर्जर, प्रो. अनिल रोलानिया, प्रो. शरद कालावत, श्री कोशल शर्मा, श्री मनोज शर्मा, श्री रमनिकदान आदि मौजूद रहे।