मध्य प्रदेश के दतिया जिला के बसई क्षेत्र में आज मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रोद्यौगिक संस्थान भोपाल के दल द्वारा भ्रमण कर ग्राम वासियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर दतिया के विकास प्लान बनाने हेतु जानकारी हासिल की*
*👉दतिया // मौलाना राष्ट्रीय प्रोद्यौगिक संस्थान भोपाल की 45 सदस्यीय टीम में से 7 सदस्यीय टीम ने आज* बुधवार को बसई क्षेत्र में पहंुचकर ग्राम पंचायत बसई, बरधुवाॅ, उर्दना, सतलौन, साॅकुली सहित लगभग सभी ग्राम *पंचायतों का भ्रमण कर ग्राम के लोगों से व सरपंच सचिवों से सम्पर्क किया ग्रामों की* विकास योजनाओं पर चर्चा की और ग्रामों में कौन सभी समस्याएं है, *उनको भी जाना और कैसे निदान हो सकते है उनको भी सुना। बिकास* योजना बनाने के लिए ग्राम पंचायतों से आकड़े एकत्रित किए। भ्रमण दल द्वारा दतिया जिले की *90 ग्राम पंचायतों के लगभग 2 हजार से अधिक ग्रामवासियों से चर्चा* कर बिकास योजनाओं का प्रारूप तैयार किया जाऐगा। विगत दिवस भी *45 पंचायतों का भ्रमण किया गया था। आज भी 45 पंचायतों* का भ्रमण किया जाकर *विकास योजना का खाका तैयार किया गया।l*
Tags:
News